मुंबई: हिंदी सिनेमा जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली है. जब उनकी मौत की खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. उनकी मौत से सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है.
Advertisement
Advertisement
नितिन देसाई कर्जत में अपने एनडी स्टूडियो में मृत पाए गए, पुलिस ने अब तक उनकी मौत के कारण के बारे में कोई और जानकारी जारी नहीं की है. लेकिन खबर आ रही है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है.
जानकारी के मुताबिक, नितिन देसाई ने सुबह 4:30 बजे एनडी स्टूडियो में फांसी लगा ली. चर्चा है कि आर्थिक तंगी का सामना करने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. कर्जत विधायक महेश बाल्दी ने नितिन देसाई की मौत की पुष्टि की, इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘लगान’ के कला निर्देशक नितिन देसाई आर्थिक तनाव में थे और आत्महत्या का यही एकमात्र कारण हो सकता है.
#WATCH वह आर्थिक तनाव में थे और आत्महत्या का यही एकमात्र कारण हो सकता है: ‘लगान’ के कला निर्देशक नितिन देसाई के निधन की पुष्टि करते हुए महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी
हमें कला निर्देशक नितिन देसाई का शव कर्जत स्थित उनके स्टूडियो में लटका हुआ मिला। पुलिस को इसकी जानकारी सेट पर… pic.twitter.com/IFQzadSrOA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
रायगढ़ के एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें कला निर्देशक नितिन देसाई का शव कर्जत स्थित उनके स्टूडियो में लटका हुआ मिला था. पुलिस को इसकी जानकारी सेट पर मौजूद एक वर्कर ने दी. हम इस मामले में सभी पहलुओं का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं.
हरियाणा के 9 जिले संवेदनशील, डिप्टी सीएम बोले- जुलूस में शामिल भीड़ की जानकारी नहीं दी गई थी
Advertisement