वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में होना है. वहीं आईसीसी ने भी साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके अलावा इस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से करेंगे. ICC ने तीन अमेरिकी शहरों के नाम फाइनल कर लिए हैं जहां टी20 वर्ल्ड कप के मैच होंगे.
Advertisement
Advertisement
आईसीसी ने जिन तीन अमेरिकी शहरों को चुना है उनमें न्यूयॉर्क के अलावा फ्लोरिडा और डलास भी शामिल हैं. यह पहली बार होगा जब अमेरिका में इतना बड़ा क्रिकेट आयोजन आयोजित किया जाएगा. न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी जबकि डलास में ग्रैंड प्रेयरी में मैच खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क सिटी से 30 मील दूर 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले आइजनहावर पार्क स्टेडियम में होने की संभावना जताई जा रही है.
इन तीन अमेरिकी शहरों के नामों की घोषणा करते हुए आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘अमेरिका हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और यह स्थल हमें दुनिया के सबसे बड़े खेल बाजार में प्रवेश करने का एक शानदार अवसर देता है. इससे हमें क्रिकेट को आगे ले जाने में भी मदद मिलेगी. इससे यहां मौजूद क्रिकेट प्रशंसक काफी खुश होंगे और उन्हें बेहतरीन मैच देखने का मौका भी मिलेगा. हम डलास और फ्लोरिडा में मैदानों की क्षमता बढ़ाएंगे ताकि अधिक से अधिक क्रिकेट प्रशंसक मैचों का आनंद उठा सकें.
फिल्म 3 इडियट्स के एक्टर अखिल मिश्रा का 58 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक
Advertisement