अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मैच में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया था. इस दौरान बारिश के कारण मैच कई बार बाधित हुआ. रोवमैन पॉवेल की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीतकर इतिहास रच दिया है. यहां बता दें कि वेस्टइंडीज ने 17 साल में पहली बार भारत के खिलाफ सीरीज जीती है. रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया. तिलक ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. तीसरे ओवर तक यशस्वी जयसवाल (5) शुबमन गिल (9) पवेलियन लौट चुके थे. सूर्या और तिलक ने तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर भारत को 60 रनों के पार पहुंचाया था.
इसके अलाका संजू सैमसन (13) और कप्तान हार्दिक पंड्या (14) भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. 18वें ओवर में सूर्या एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. अर्शदीप सिंह (8) और कुलदीप यादव (0) आउट हुए. अक्षर पटेल (13) आखिरी ओवर में आउट हुए. वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने चार जबकि अकील हुसैन और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए. पहले दो मैच हारने के बाद भारत ने जोरदार वापसी की थी. भारत ने शनिवार को चौथा टी20 मैच 9 विकेट से जीत लिया था, लेकिन पांचवें और निर्णायक मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा.
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही. काइल मेयर्स (10) दूसरे ओवर में अर्शदीप का शिकार बने. इसके बाद ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की. पूरन ने 35 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. पूरन को 14वें ओवर में तिलक वर्मा ने आउट किया. इसके बाद किंग और शाई होप ने 52 रनों की अविजित साझेदारी दर्ज की. किंग ने 55 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए जबकि होप 13 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
शिमला में भूस्खलन से ढहा प्राचीन शिव मंदिर, 9 की मौत, 25 से ज्यादा दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Advertisement