पंजाबी सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. लंबे समय से जिंदगी की जंग लड़ रहे पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का निधन हो गया है. सुरिंदर शिंदा ने 64 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. सुरिंदर शिंदा के निधन से पंजाबी सिने जगत में शोक की लहर फैल गई है. कई सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सुरिंदर शिंदा ने लुधियाना के डीएमसीएच अस्पताल में आखिरी सांस ली.
Advertisement
Advertisement
ऑपरेशन के बाद संक्रमण बढ़ गया था
सुरिंदर शिंदा लगभग एक महीने से वेंटिलेटर पर थे. कुछ समय पहले उनका ऑपरेशन हुआ था और उसके बाद उनके शरीर में संक्रमण बढ़ गया था. जिसके बाद सुरिंदर शिंदा को कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था. जब उनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं हुआ तो उन्हें डीएमसीएच अस्पताल लुधियाना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही सुरंदिर शिंदा का ओरिसन अस्पताल में एक छोटा सा ऑपरेशन हुआ था. इस ऑपरेशन के बाद संक्रमण अचानक बढ़ गया था. जिसके चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
सुरिंदर शिंदा का असली नाम सुरिंदर पाल धम्मी था. सुरिंदर ने कई यादगार पंजाबी गानों में अपनी आवाज दी थी. इसके अलावा उन्होंने ‘पुट जट्टां दे’ और ‘ऊंचा दार बाबे नानक दा’ जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आए थे. सुरिंदर के निधन की जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
दिल्ली के नए ITPO परिसर में पीएम मोदी ने की पूजा, श्रमिकों को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित
Advertisement