वडोदरा के बामन गांव में एक इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. इमारत के मलबे में दबे लोगों को निकालने का भरसक प्रयास किया गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने दो लोगों को बचा लिया.
Advertisement
Advertisement
पांच में से दो लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया
मिल रही जानकारी के अनुसार, वडोदरा के बामन गांव में इमारत गिरने से पांच लोग मलबे में दब गए. इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम को मिली वे तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गए. दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे पांच लोगों में से दो को जिंदा बाहर निकाल लिया. बाकी तीन की मौत हो गई.
दो घायलों को अस्पताल भेजा गया
दमकल विभाग की टीम ने दो लोगों को रेस्क्यू कर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद जेसीबी की मदद से इमारत का मलबा हटाने का प्रयास किया गया.
उत्तरायण से पहले गुजरात हाईकोर्ट का बड़ा बयान, घातक डोरी से नागरिकों की मौत बर्दाश्त नहीं
Advertisement