इस्तांबुल: तुर्की के दक्षिणी प्रांत हयात और उत्तरी सीरिया में सोमवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस भूकंप के बाद एक बार फिर स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. अब तक तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 46,000 को पार कर गई है, जबकि 6 फरवरी को आए में घायलों की संख्या लाखों में है. इतना ही नहीं हजारों की संख्या में लोग बेघर भी हो गए हैं. तुर्की और सीरिया में भूकंप के चलते मातम का माहौल पसरा हुआ है.
Advertisement
Advertisement
किस जगह पर भूकंप के झटके महसूस किए गए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की के शहर डैफने में सोमवार रात 8.04 बजे भूकंप आया, इसके बाद उत्तर में 200 किलोमीटर उत्तर में अडाना प्रांत के अंताक्य शहर और सीरिया और लेबनान में भी जोरदार झटके महसूस किए गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि भूकंप के कारण पहले से क्षतिग्रस्त कुछ इमारतें ढह गईं, आसमान धूल से ढक गया था और हर जगह लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे.
भूकंप से कितना नुकसान?
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि भूकंप में 3 लोगों की मौत हो गई और 213 घायल हो गए, जबकि सीरिया में 130 से अधिक लोग घायल हो गए और कुछ पहले से क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गईं. तुर्की के आपदा प्रबंधन के अनुसार, 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया के बीच सीमा पर 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद से 6,000 से अधिक बार ऑफटरशोक्स आ चुके हैं.
महबूबा मुफ्ती ने विदेश मंत्री से लगाई मदद की गुहार, कहा- पासपोर्ट जारी न करना मौलिक अधिकारों का हनन
Advertisement