अप्रैल का दूसरा पखवाड़ा शुरू होते ही देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और सिक्किम में भी भीषण गर्मी का अनुमान है. पंजाब और हरियाणा में भी हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इस बीच, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिलेगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18-20 अप्रैल के बीच छिटपुट बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब में ओले पड़ सकते हैं.
बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में बारिश से थोड़ी राहत मिलने के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी. सोमवार (17 अप्रैल) को उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. 18 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 18-19 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है. मध्य भारत में भी 2-3 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
बंगाल में स्कूल-कॉलेज एक हफ्ते बंद रहेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हीट स्ट्रोक की स्थिति को देखते हुए अगले सप्ताह सोमवार से शनिवार तक स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं निजी स्कूल कॉलेजों से भी इस दौरान ऐसा करने का अनुरोध करती हूं. इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 2 मई से 3 सप्ताह पहले ग्रीष्मावकाश घोषित करने का आधिकारिक नोटिस जारी किया था.
लंदन: भारतीय उच्चायोग में तिरंगे के अपमान के पीछे पाकिस्तान का हाथ, अब NIA करेगी जांच
Advertisement