चीन समेत कई देशों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर पूरी दुनिया को सतर्क होने पर मजबूर कर दिया है. जहां एक तरफ कई देश कोरोना के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए हर दिन नए-नए नियम लागू कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जानकारी सामने आ रही है कि भारत में एक और नए कोरोना के वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में एक नए वेरिएंट की एंट्री हुई है. राज्य में XBB.1.5 वैरिएंट के तीन मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राजस्थान और कर्नाटक में भी एक-एक मामला सामने आए हैं. XBB.1.5 वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन का भी कोई असर नहीं होगा. यानी अब तक दी गई वैक्सीन की खुराक भी इस वेरिएंट के मुकाबले बेकार साबित होगी. इस XBB.1.5 वेरिएंट से संक्रमित होने की संभावना अधिक है. पहला मामला अमेरिका में सामने आया था. अब तक का सबसे तेज प्रसार XBB.1.5 संस्करण है. कोरोना के दो वेरिएंट में से XBB.1.5 वेरिएंट सामने आया है. XBB.1.5 वेरिएंट इम्यून सिस्टम के बावजूद संक्रमण फैलाता है. इसलिए कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है.
भारत में कोरोना के नए मामलों में भारी वृद्धि
स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,582 नए मामले सामने आए हैं जबकि 222 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 1300 फीसदी का उछाल देखा गया है. खास बात यह है कि एक जनवरी को 173 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,51,186 टेस्ट किए गए हैं.
कोरोना की वजह से दुनिया में हड़कंप
गौरतलब है कि चीन समेत कुछ देशों में कोरोना ने फिर से पैर पसार लिए हैं, जिससे भारत में एक बार फिर कोरोना से बचने की तैयारी शुरू कर दी गई है. चीन के हालात इतने खराब हो गए हैं कि हर दिन लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस बीच चीन में तबाही मचाने वाले ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीएफ.7 नामक नए वेरिएंट की भारत में भी एंट्री हो गई है. जिसकी वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी जिसमें कोरोना पर काबू पाने के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए गए थे.
अडानी-अंबानी ने देश के नेताओं को खरीद लिया, लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद सके: प्रियंका गांधी
Advertisement