मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर एक अपडेट सामने आया है. ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. आगे के इलाज के लिए ऋषभ पंत को मुंबई रेफर किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
ऋषभ पंत को लेकर यह अपडेट दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने दी है. डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने यह जानकारी दी है. ऋषभ पंत का इस समय देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई स्थानांतरित किया जाएगा.
ऋषभ रुड़की जा रहे थे
रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत दिल्ली से घर लौट रहे थे. वह रुड़की के हम्मादपुर झाल पहुंचे थे और वहां उनका एक्सीडेंट हो गया. ऋषभ पंत के सिर पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई और पैर के अंगूठे में चोट लग गई है. इसके अलावा घर्षण के कारण पीठ में चोट लग गई है, हालांकि, उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें अब देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
सीएम धामी का ऐलान
कार हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत की मदद के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे आए हैं. उन्होंने पंत के इलाज के लिए हर संभव मदद का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री के मुताबिक जरूरत पड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा. सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. ऋषभ पंत के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
Advertisement