गांधीनगर: नए साल की शुरुआत में ही लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. पहले गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के बाद अब सीएनजी की कीमतों में भी भारी वृद्धि की गई है. गुजरात गैस ने विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं. सीएनजी की कीमत में 3.20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है. अब लोगों को गैस के लिए 78.52 रुपये चुकाने होंगे.
Advertisement
Advertisement
नए साल की शुरुआत में महंगाई की मार
नए साल की शुरुआत में ही सीएनजी गैस के दाम में हुई बढ़ोतरी से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. गुजरात गैस ने एक ही झटके में कीमत में 3.20 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. सीएनजी गैस अभी कुछ माह पहले 75 रुपए में मिलती थी, लेकिन अब इसके लिए लोगों को 78.52 रुपए प्रति किलो चुकाना पड़ रहा है. वहीं गुजरात गैस ने पीएनजी के दाम में भी 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. गुजरात गैस ने दाम बढ़ाए हैं जिससे कुछ दिनों में अडानी गैस के दाम भी बढ़ सकते हैं. अक्सर यह दोनों कीमतों में वृद्धि के लिए कम्पटीशन में लगे रहते हैं.
कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी
सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने 1 जनवरी, 2023 को गैस सिलेंडर की नई कीमत की घोषणा की थी. जिसके मुताबिक एक जनवरी 2023 से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में की गई है. घरेलू गैस की कीमतों में कई माह से कई वृद्धि नहीं की गई है बावजूद इसके 14 किलो वाला सिलेंडर अपने रिकॉर्ड महंगे दाम में मिल रहा है.
‘यह कैसे फर्स्ट क्लास का खर्च उठाएगा’, लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट के स्टाफ ने एक्टर का उड़ाया मजाक
Advertisement