गांधीनगर: उत्तर भारत के हिमालय में बर्फबारी और बर्फीली हवाओं के चलते गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई. दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान 4.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. गुजरात के 4 शहरों में तापमान 11 डिग्री से भी कम रहा. उत्तर गुजरात के डिसा को छोड़कर 4 शहरों में पारा 11 डिग्री से नीचे रहा. ठंडी हवाओं ने प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल दिया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में अगले कुछ दिन इसी तरीके का मौसम बना रहेगा.
Advertisement
Advertisement
16 किमी की रफ्तार से चलने वाली हवा से तापमान में गिरावट
ठंडी उत्तर-पूर्वी हवाओं के असर से, राज्य में शीत लहर लौट आई है, अहमदाबाद सहित पूरे राज्य में पारा 8 से 16 डिग्री के बीच गिर गया है. अहमदाबाद में दिन में 15 से 16 किमी की रफ्तार से चली हवा से लोग ठिठुरते नजर आ रहे है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी रहने के बाद ठंड में सामान्य कमी आएगी. अहमदाबाद में भी सर्द हवाएं चल रही हैं. अहमदाबाद में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 24.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान डेढ़ डिग्री कम होकर 12.1 डिग्री दर्ज किया गया.
उत्तर गुजरात में हाड़ कंपाने वाली ठंड
सीजन का सबसे कम तापमान पाटन में 9.5 डिग्री, हिम्मतनगर में 10.7 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा मेहसाणा में पारा सवा डिग्री गिरकर 10.4 डिग्री पर आ गया, जबकि मोडासा में 11.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. डिसा का तापमान 10.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
कहां कितना ठंड
नलिया 8.1 डिग्री
गांधीनगर 10.5 डिग्री
डिसा 10.6 डिग्री
अहमदाबाद 12.1 डिग्री
भुज 11.2 डिग्री
वडोदरा 11.6 डिग्री
राजकोट 12.5 डिग्री
अमरेली 13 डिग्री
अहमदाबाद में शाहरुख खान की फिल्म पठान का मॉल में विरोध, बजरंग दल ने फाड़े पोस्टर
Advertisement