वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव के बीच सीएम ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है. ममता ने कहा कि वंदे भारत पुरानी ट्रेन है, जिसे सिर्फ नए इंजन के साथ नया रूप दिया गया है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना को लेकर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह झूठे हैं. ममता ने कहा कि ट्रेन पर पथराव हमारे राज्य पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार में हुआ. इससे पहले भी पश्चिम बंगाल को वंदे भारत की सौगात मिलने के चार दिन बाद ही मालदा स्टेशन पर पथराव की घटना सामने आई थी. जिसके बाद 24 घंटे के अंदर फिर सिलीगुड़ी में जलपाईगुड़ी के पास पथराव की घटना सामने आई है.
Advertisement
Advertisement
ममता बनर्जी ने बिहार को लेकर दिया बयान
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव नहीं हुआ. यह सिर्फ बदनाम करने की साजिश है. ऐसा भी हो सकता है कि बिहार के लोग वंदे भारत ट्रेन नहीं मिलने से परेशान हों. उन्हें ट्रेन नहीं मिली है क्योंकि वे भाजपा के साथ नहीं हैं… जो लोग फेक न्यूज फैलाने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना की थी. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना की थी. पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबा के अंतिम संस्कार के बाद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
वंदे भारत ट्रेन पर 24 घंटे में दो बार पथराव
पीएम द्वारा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के चौथे दिन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई थी. सबसे पहले मालदा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया. उससके बाद सिलीगुड़ी के जलपाईगुड़ी के पास 24 घंटे के भीतर पथराव की एक और घटना सामने आई है. इन घटनाओं पर मचे बवाल के बीच ममता बनर्जी ने कहा कि यह मुझे और राज्य को बदनाम करने की साजिश है.
जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्ष बल उतारने का फैसला, महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Advertisement