आनंद: आरएस सोढ़ी ने अमूल के एमडी पद से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन यानी जीसीएमएमएफ के आरएस सोढ़ी ने अमूल के एमडी पद से इस्तीफा दे दिया है. नए एमडी के रूप में जयेन मेहता को नियुक्त किया गया है.
Advertisement
Advertisement
आरएस सोढ़ी 12 साल के लिए एमडी थे उनके बाद उनको 2 साल के लिए एक्सटेंशन भी दिया गया था. आरएस सोढ़ी ने जब एमडी का पदभार संभाला था तो जून 2010 में अमूल का टर्नओवर 8 हजार करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 61 हजार करोड़ रुपए हो गया है.
कौन हैं नए एमडी जयेन मेहता?
जयेन मेहता को फरवरी 2022 में गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया था. सीओओ का पद एमडी के बाद दूसरे नंबर पर आता है. हालांकि अब आर.एस. सोढ़ी के इस्तीफे के बाद एमडी का प्रभार जयेन मेहता को दिया गया है. जयेन मेहता 32 साल से अमूल से जुड़े हुए हैं. वह 2018 में अप्रैल से सितंबर तक अमूल डेयरी के प्रभारी एमडी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. जयेन मेहता सरदार वल्लभभाई विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और स्वर्ण पदक विजेता भी हैं.
जोशीमठ ही नहीं, उत्तराखंड के 4 जिलों के 30 गांवों में भूस्खलन के कारण डेंजर जोन का बोर्ड लगाया गया
Advertisement