न्यूयॉर्क: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 80वें सीजन का आयोजन अमेरिका में हो रहा है. यह बेवर्ली हिल्स, लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया था. भारत के लोग भी इस बार रेड कार्पेट पर शामिल हुए हैं. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने की दौड़ में दुनिया भर की फिल्में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement
आरआरआर के नाटू नाटू गीत ने पुरस्कार जीता
एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने ‘नाटु नाटु’ को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया है, जिससे पूरी टीम खुश है. जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट के लिए यह एक खुशखबरी है. साथ ही यह भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व की बात है. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इसे नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट किया गया है.
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का नाटु नाटु गीत 2022 के हिट ट्रैक में से एक रहा है, इसका तेलुगु संस्करण अनुभवी संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी द्वारा रचित है और काला भैरव के साथ राहुल सिप्लिगुंजे द्वारा लिखा गया है. कीरावनी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स लेने स्टेज पर पहुंचे थे. गौरतलब है कि एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर भी ऑक्सर की रेस में है. इतना ही नहीं, द कश्मीर फाइल्स, कांतार, गंगूबाई काठियावाड़ी और द लास्ट शो को भी नॉमिनेट किया गया है.
मौसम विभाग का अनुमान, उत्तर भारत में शीतलहर के बीच बारिश की संभावना
Advertisement