कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से शुरू हुई. इससे पहले पार्टी सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुबह लाल पगड़ी पहनकर फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका.
Advertisement
Advertisement
कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दो घंटे देरी से पंजाब में सुबह 8 बजे शुरू हुई. राहुल गांधी नाना साहिबजादा की याद में बने फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लाल पगड़ी पहन रखी थी. इसके बाद सरहिंद अनाज मंडी पहुंचे और एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर वार किया.
सरहिंद अनाज मंडी में समारोह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह (भाजपा) एक जात को दूसरी जात से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और देश का माहौल बिगाड़ दिया है. हमने सोचा देश को मोहब्बत, एकता, भाईचारे का रास्ता दिखाना चाहिए. इसलिए हमने यह यात्रा शुरू की है.
भारत जोड़ो यात्रा कब तक चलेगी?
पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से होकर गुजर चुकी है. फिलहाल यह यात्रा हरियाणा में है. कांग्रेस की 3750 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
RRR के Naatu Naatu को मिला बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवार्ड
Advertisement