नई दिल्ली: म्यांमार सेना ने भारत के मिजोरम से सटे सीमा पर विद्रोहियों के एक कैंप पर एयर स्ट्राइक किया है. ऐसी खबरें हैं कि इस हमले में म्यांमार के विद्रोही संगठनों से जुड़े कुछ लोग प्रभावित हुए हैं. हालांकि, भारतीय सुरक्षा सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि हवाई हमले से भारतीय सीमा को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Advertisement
Advertisement
मंगलवार को म्यांमार की सेना ने मिजोरम से लगती भारतीय सीमा पर एक विद्रोही कैंप पर बमबारी की थी. हवाई हमले से प्रदेश के चम्फाई जिले के पास के इलाके में दहशत का माहौल है. हवाई हमले के दौरान भारतीय सीमा में भी बम गिरने की जानकारी सामने आ रही है. चम्फाई जिले के एक अधिकारी के अनुसार, कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सीमा के पास एक नदी के किनारे एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया था.
म्यांमार के अन्य हिस्सों में, इसी तरह के हवाई हमलों के कारण बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. म्यांमार सेना ने चिन राज्य में कैंप विक्टोरिया पर हवाई हमले शुरू किए और ये रात भर जारी रहे. चीन मानवाधिकार संगठन ने कहा कि हमले में दो महिलाओं सहित उसके पांच कार्यकर्ता मारे गए. बुधवार को रेड अलर्ट जारी रखा गया था.
जानकारी के मुताबिक, म्यांमार की सैना ने सरकार के आदेश पर चाइना नेशनल आर्मी ने मंगलवार को विक्टोरिया कैंप पर हवाई हमला किया है. महत्वपूर्ण रूप से, चीनी राष्ट्रीय सेना ने म्यांमार के सैन्य शासन के खिलाफ अपने विद्रोह को समाप्त कर दिया है. CNA का कार्यालय विक्टोरिया कैंप में है, जो भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम की सीमा से लगे म्यांमार की सीमा से लगा हुआ है. इस कार्यालय पर म्यांमार की सेना ने अपने विमानों से बमबारी की है.
Advertisement