गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई थी. बीजेपी ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल कर नया रिकॉर्ड बना दिया था. जबकि कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत हासिल की थी. यह गुजरात के इतिहास में कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन था जिसके बाद अब संभावना है कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका भी खो देगी. 19 जनवरी से पहले कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करना है, नहीं तो उसे विपक्ष का पद भी गंवाना पड़ सकता है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस को विधानसभा में विपक्ष की स्थिति के लिए आवश्यक 19 सीटें भी नहीं मिलीं है. सिर्फ 17 विधायकों के बावजूद, कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष के नेता का चुनाव नहीं कर पा रही है. जिसके बाद गुजरात विधानसभा सचिवालय ने कांग्रेस से विधानसभा में विपक्ष के नेता का नाम जल्द से जल्ज भेजने का निर्देश दिया है. कांग्रेस को 19 जनवरी तक विधानसभा में विपक्ष का नेता चुनना है. अगर इस समय सीमा के भीतर नाम की घोषणा नहीं की जाती है तो कांग्रेस को विधानसभा में विपक्ष की भूमिका भी गंवानी पड़ेगी. जिसके बाद गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकरो ने हाईकमान को संभावित नामों की लिस्ट सौंप दी है.
नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इन नामों की चर्चा
अर्जुन मोढवाडिया ने नेता प्रतिपक्ष बनने में अपनी अनिच्छा दिखाई है. वहीं वरिष्ठता के हिसाब से शैलेश परमार का नाम आगे चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सीजे चावड़ा का नाम भी चर्चा में है. इसके अलावा युवा चेहरों के तौर पर अनंत पटेल और जिग्नेश मेवाणी को भी विपक्ष का नेता पार्टी बना सकती है. इस बीच कांग्रेस के चुने विधायक सरकारी कार, बंगला, पाने के लिए लॉबिन शुरू कर दी है.
वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट के उद्घाटन सत्र को पीएम मोदी ने किया संबोधित
Advertisement