नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर बताया कि 66 दिनों में अवकाश के साथ कुल 27 बैठकें आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 14 फरवरी से 12 मार्च तक संसद में अवकाश रहेगा.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘संसद का बजट सत्र 31 जनवरी, 2023 से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 27 बैठक 66 दिनों में सामान्य अवकाश रहेगा. अमृतकाल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट और अन्य मुद्दों पर और धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.
प्रह्लाद जोशी ने बताया कि 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा. बजट सत्र के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा, ताकि विभागीय संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें.
जानलेवा चाइनीज डोरी, नडियाद में गला कटने की वजह से युवक की मौत
Advertisement