नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने का मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है. पटियाला हाउस कोर्ट में आज हुई सुनवाई में आरोपी शंकर मिश्रा ने दावा किया कि मैंने शिकायतकर्ता पर पेशाब नहीं किया था. इस तर्क पर कोर्ट में जज ने आरोपी मिश्रा के वकील से तीखे सवाल पूछे और कहा कि फ्लाइट में एक तरफ से दूसरी तरफ जाना नामुमकिन नहीं है.
Advertisement
Advertisement
आरोपी के वकील ने दी दलील
फ्लाइट में पेशाब करने के मामले में जब सुनवाई शुरू हुई तो आरोपी के वकील शंकर मिश्रा ने दलील दी कि महिला की सीट तक पहुंचना संभव नहीं है. क्योंकि महिला की सीट ब्लॉक हो गई थी. वकील ने कोर्ट को यह भी बताया कि महिला ने खुद पर पेशाब किया था क्योंकि उसे असंयम नाम की बीमारी है. इसके पीछे तर्क देते हुए वकील ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला कथक डांसर है और 80 फीसदी कथक डांसर्स को यह समस्या होती है.
कोर्ट ने सीटिंग डायग्राम मांगा
वकील की दलील सुनने के बाद सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने टिप्पणी की कि एक यात्री के लिए फ्लाइट में एक तरफ से दूसरी तरफ जाना बिल्कुल भी असंभव नहीं था. मैंने भी फ्लाइट से यात्रा की है और मैं जानता हूं कि किसी भी पंक्ति में बैठा व्यक्ति किसी भी दूसरी सीट पर जा सकता है. इसके बाद जज ने फ्लाइट का सीटिंग डायग्राम मंगवाया है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें कोर्ट ने आरोपी शंकर मिश्रा को हिरासत देने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने मिश्रा की 7 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी. शंकर मिश्रा पर शराब के नशे में दूसरी सीट पर बैठी एक महिला पर पेशाब करने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ और मामले की तह तक जाने के लिए आरोपी को हिरासत में लेना जरूरी है.
राजौरी आतंकी हमले की जांच करेगी NIA, अमित शाह ने कहा- दोषियों को जल्द मिलेगी सजा
Advertisement