अहमदाबाद: गुजरात में आज उत्तरायण का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसके साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी उत्तरायण के पर्व को मनाया. अहमदाबाद के दरियापुर इलाके के नवा तलिया पोल में सीएम ने भाजपा विधायक कौशिक जैन के घर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पतंगबाजी की और उत्तरायण का जश्न मनाया.
Advertisement
Advertisement
आज गुजरात में उत्तरायण पर्व लोग अपनी छतों पर पतंग उड़ाने का लुत्फ उठा रहे हैं, इस बीच गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी पतंग उड़ाकर उत्तरायण पर्व मनाया है. अहमदाबाद शहर के दरियापुर इलाके के नवा तलिया पोल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. दरियापुर पोल में जैसे ही गुजरात के सीएम छत पर गए, आसपास के लोगों में भी उत्साह देखने को मिला. चूंकि गुजरात में नई सरकार बनने के बाद यह पहला पर्व है, इसलिए सीएम और कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित नजर आए. इसके अलावा सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार चाइनीज डोरी का इस्तेमाल नहीं करने के लिए संकल्पबद्ध है.
भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर दी बधाई
आज उत्तरायण का पर्व है, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर गुजरात की जनता को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट में लिखा कि मैं आप सभी को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. भगवान सूर्यनारायण की उत्तरायण यात्रा का यह पर्व सभी के जीवन में उन्नति लाए और समाज में सुख-समृद्धि और भाईचारे की भावना को बढ़ावा दे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजकोट में पतंगबाजी की
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी राजकोट में उत्तरायण मना रहे हैं. हर साल विजय रूपाणी कार्यकर्ताओं और पुराने दोस्तों के साथ पतंग उत्सव का लुत्फ उठाते हैं, इस साल भी उन्होंने पतंग उड़ाई. बरसों पुराने दोस्तों के साथ रूपानी त्योहार मनाते दिखे.
Advertisement