केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हर साल अपने परिवार के साथ उत्तरायण मनाते हैं. इस बार भी वह अहमदाबाद में उत्तरायण मना रहे हैं. अहमदाबाद के वेजलपुर में शाह ने आज पार्टी के विधायक और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाई. इससे पहले उन्होंने जगन्नाथजी मंदिर में जाकर आरती भी की थी.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के वेजलपुर में आयोजित पतंग महोत्सव में शामिल हुए. पतंगबाजी के बाद अमित शाह ने मौके पर मौजूद लोगों के साथ फोटों भी खिंचवाई. अमित शाह हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी करते हैं. बता दें कि गुजरात में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगबाजी करने की परंपरा है. मिल रही जानकारी के अनुसार शाह अपने संसदीय क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाने वाले हैं.
पिछले साल अमित शाह ने अहमदाबाद में ही चार जगहों पर उत्तरायण मनाया था, जिनमें ग्वालियर रोड पर कनक्कल अपार्टमेंट, वाडज और सरखेज शामिल थे. पतंगबाजी के दौरान की फोटो अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की. उन्होंने लिखा था, जब आप गुजरात में उत्तरायण के दौरान हों तो आप पतंग उड़ाने से खुद को नहीं रोक सकते. अहमदाबाद में उत्तरायण मनाया. कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं.
नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, 10 मिनट में आया 3 बार फोन
Advertisement