दिल्ली के महरौली हत्याकांड में पुलिस ने श्रद्धा वाकर की 23 हड्डियों का पोस्टमॉर्टम किया है. मंगलवार को एम्स दिल्ली में किए गए पोस्टमॉर्टम विश्लेषण से पता चला कि हड्डियों को आरी से काटा गया था. दिल्ली पुलिस जनवरी के आखिरी सप्ताह में साकेत कोर्ट में इस मामले की चार्जशीट दाखिल कर सकती है.
Advertisement
Advertisement
श्रद्धा की 18 मई को की थी हत्या
पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या की है. आफताब उसका प्रेमी था. दोनों मुंबई में रहते थे और कुछ दिन पहले ही दिल्ली शिफ्ट हुए थे. वे यहां महरोली में एक फ्लैट लेकर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. आफताब ने कहा कि श्रद्धा और उसकी लड़ाई 18 मई को हुई थी. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आफताब ने श्राद्ध के 35 टुकड़े किए. आफताब ने इन टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया और फिर हर रात एक-एक टुकड़ा महरोली के जंगल में फेंक देता था.
आफताब का पहले ही हो चुका है नार्को टेस्ट
आफताब फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. गौरतलब है कि श्रद्धा वोल्कर मामले के आरोपी आफताब का पहले ही नार्को टेस्ट हो चुका है. इससे पहले उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया था.
आफताब ने कहा- मैं सब कुछ भूल गया हूं
आफताब पूनावाला ने कोर्ट को बताया कि उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया है कि उसने किस योजना के तहत यह सब किया है. श्रद्धा के शरीर के टुकड़े कहां फेंका? आफताब ने कहा कि घटना को काफी समय बीत चुका है और वह सब कुछ भूल चुका है. आफताब ने कहा कि जो भी हुआ गलती से हुआ और हत्या गुस्से में आकर किया था.
आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था
श्रद्धा की हत्या के बाद भी आफताब उसी फ्लैट में रहता था. उसने श्रद्धा के सोशल मीडिया अकाउंट का भी इस्तेमाल किया ताकि किसी को उसकी हत्या का शक न हो. आफताब ने श्रद्धा के खाते से 54 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए. पुलिस श्रद्धा के मोबाइल लोकेशन और बैंक खाते की जानकारी के आधार पर आफताब तक पहुंची. पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने दरियापुर में और गृह मंत्री अमित शाह ने वेजलपुर में उड़ाई पतंग
Advertisement