दिल्ली में शीतकालीन अवकाश के बाद कई जगहों पर स्कूल खुल रहे हैं. पूरे भारत में एक तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में एक भव्य रोड शो करेंगे. इसके अलावा मोदी का आज भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम है. यह रोड शो राजधानी दिल्ली के पटेल चौक से संसद मार्ग जयसिंह रोड जंक्शन तक होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी हिस्सा लेंगे. रोड शो दोपहर करीब तीन बजे शुरू होगा.
Advertisement
Advertisement
ट्रैफिक डायवर्ट किया गया
आज पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहने वाले हैं. मोदी के रोड शो के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने संसद मार्ग के आसपास की कई सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया है. इसके अलावा कुछ रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से रोड शो के दौरान नई दिल्ली के आसपास यात्रा करने से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है.
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक रोड शो दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि संसद मार्ग की कुछ सड़कें दोपहर से शाम पांच बजे तक बंद रहेंगी और कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
Advertisement