केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. चौबे के मुताबिक बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में कारकेड में चल रही क़ोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. उसके पीछे मंत्री की गाड़ी चल रही थी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी अपनी इनोवा कार में सफर कर रहे थे. चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. हादसा रविवार रात को हुआ, इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई.
Advertisement
Advertisement
इस सड़क हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस वाहन का चालक भी घायल हो गया, ये सभी केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में लगे थे. दो पुलिसकर्मियों को और चोटें आईं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपनी निगरानी में अस्पताल पहुंचाया. जो दो जवान ज्यादा घायल हैं उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.
मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में कारकेड में चल रही क़ोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं. घायल पुलिसकर्मियों एवं चालक को लेकर डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं. इलाज के दौरान मंत्री वहां मौजूद रहे उन्होंने बताया कि सभी लोग अब खतरे से बाहर हैं.
बक्सर से पटना लौटते समय केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले की एक पुलिस की गाड़ी डुमरांव में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. 4 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है जिन्हें डुमरांव सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा, सभी ने जो बहादुरी दिखाई है, उसके लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.
PM मोदी आज दिल्ली में करेंगे रोड शो, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल
Advertisement