नई दिल्ली: भारत के एक फीसदी अमीरों के पास देश की कुल संपत्ति का 40 फीसदी हिस्सा है. सोमवार को जारी ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट ‘सर्वाइवल ऑफ द रिचेस्ट’ के मुताबिक, देश के 100 सबसे अमीर लोगों के पास 54.12 लाख करोड़ की संपत्ति है, इसके अलावा 10 सबसे अमीर लोगों के पास 27.52 लाख करोड़ की संपत्ति है, साल 2021 के मुकाबले इसमें 32.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही भारत में कुल अरबपतियों की संख्या भी बढ़ी है. यह आंकड़ा 2020 में 102 था जो 2021 में बढ़कर 142 और 2022 में 166 हो गया है. इसके विपरीत भारत में 22.89 करोड़ लोग गरीबी में जी रहे हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.
Advertisement
Advertisement
सबसे अमीर 21 भारतीय अरबपतियों के पास 70 करोड़ से भारतीय से अधिक संपत्ति है. ऑक्सफैम इंडिया की नई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल नवंबर तक कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से भारत में अरबपतियों की संपत्ति में वास्तविक रूप से 121% या 3,608 करोड़ रुपये प्रति दिन की वृद्धि देखी गई है.
ऑक्सफैम इंडिया की नई रिपोर्ट “सर्वाइवल ऑफ द रिचेस्ट: द इंडिया स्टोरी” के अनुसार, 2021 में केवल 5% भारतीयों के पास देश की कुल संपत्ति का 62% से अधिक हिस्सा था, जबकि नीचे के 50% लोगों के पास केवल 3% धन था. रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सबसे अमीर 1 प्रतिशत के पास अब देश की कुल संपत्ति का 40 प्रतिशत से अधिक है, जबकि आधी आबादी के पास सिर्फ 3 प्रतिशत संपत्ति है.
रिपोर्ट के निष्कर्ष सोमवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में साझा किए जाएंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में भारत में कुल अरबपतियों की संख्या 102 थी, जो 2022 में बढ़कर 166 हो गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संयुक्त संपत्ति 660 अरब डॉलर (54.12 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है, यह एक ऐसी राशि जो पूरे केंद्रीय बजट के 18 महीनों से अधिक समय तक निधि दे सकती है.
क्या फिर जेल से बाहर आएगा राम रहीम? हरियाणा सरकार से मांगी पैरोल
Advertisement