नई दिल्ली: पंजाब के होशियारपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई है. एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गले लगा लिया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं और सुरक्षकर्मियों ने उस व्यक्ति को पकड़कर बाहर कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं लेकिन इसी बीच एक शख्स आता है और उनसे जबरदस्त गले लगने लगता है.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी से गले लगने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं उसे बाहर निकाल देते हैं. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सुरक्षा कड़ी कर दी, ताकि कोई अजनबी उनके पास न आ सके. पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने इस मामले को लेकर कहा कि किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. उनका एक चाहनेवाला उनसे गले मिलने आया था. उसकी मंशा बुरी नहीं थी.
#WATCH पंजाब: होशियारपुर ज़िले के टांडा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक हुई।
(सोर्स: कांग्रेस पार्टी का सोशल मीडिया) pic.twitter.com/eLbGEyAhLt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023
पंजाब लॉ एंड ऑर्डर विंग के आईजी जीएस ढिल्लो ने इस घटना को लेकर कहा कि वीडियो से लगता है कि ये सुरक्षा में चूक है. हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी. जब तक मैं आश्वस्त नहीं होता कि वे बुलाने पर आया था या किसी के साथ आ गया था, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता.
जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
Advertisement