अहमदाबाद: यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि के बाद अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. अहमदाबाद मेट्रो अब 30 जनवरी के बाद सुबह 7 बजे से शुरू होगी और रात 10 बजे तक चलेगी. अहमदाबादवासियों को अब 15 घंटे मेट्रो ट्रेन सेवा मिलेगी. मेट्रो ट्रेन का समय सुबह 9 बजे से बदलकर 7 बजे कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद मेट्रो को शुरू हुए तीन महीने से ज्यादा हो चुके हैं. इस बीच मेट्रो का रेवेन्यू भी बढ़ा है. पूर्वी अहमदाबाद से पश्चिमी अहमदाबाद नौकरी और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र सबसे ज्यादा मेट्रो ट्रेन सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. जहां मेट्रो का हर रूट हाउसफुल चल रहा है, वहीं मजदूर वर्ग और कॉलेज के छात्रों की मांग को देखते हुए मेट्रो के रूट में बदलाव किया गया है.
30 जनवरी के बाद समय में बदलाव होगा
30 जनवरी के बाद बदल जाएगी अहमदाबाद मेट्रो की टाइमिंग इन दिनों मेट्रो सुबह 9 बजे से शुरू होती है. लेकिन 30 जनवरी के बाद यह सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. 30 जनवरी से मेट्रो ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी में भी बदलाव किया गया है. लोगों की सुविधा के लिए अब मेट्रो ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी.
मेट्रो में नौकरीपेशा यात्रियों की संख्या बढ़ी
अहमदाबाद में दैनिक यात्री आमतौर पर एएमटीएस और बीआरटीएस बसों का इस्तेमाल करते थे. लेकिन अब मेट्रो सेवा श्रमिक वर्ग के लोगों के समय की बचत करती है. जिसकी वजह से रोजाना आने-जाने वाले लोगों ने मेट्रो से यात्रा करना शुरू कर दी है. अक्टूबर में 11675 लोगों ने ट्रैवल कार्ड खरीदा था. नवंबर में यह संख्या बढ़ी और 17255 लोगों ने ट्रैवल कार्ड खरीदा जबकि दिसंबर 18699 में लोगों ने ट्रैवल कार्ड खरीदा. मेट्रो में ट्रैवल कार्ड की संख्या लगातार बढ़ रही है.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम बना पाकिस्तान का जमाई, दूसरी शादी करने के बाद बदला ठिकाना
Advertisement