दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बार फिर विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर हमला बोला. शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोकने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब की मानसिकता है कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, गरीबों को नहीं. केजरीवाल ने यह भी कहा कि कल केंद्र में आम आदमी पार्टी की सरकार हो सकती है और उनका ही एलजी होगा. दिल्ली में बीजेपी या कांग्रेस की सरकार बनाने पर उनका एलजी दूसरी सरकार का काम नहीं रोकेंगे.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि समय बड़ा बलवान है, संसार में कुछ भी स्थायी नहीं है. अगर कोई सोचता है कि वह हमेशा सत्ता में रहेगा, तो ऐसा नहीं होने वाला है. आज हम दिल्ली में सत्ता में हैं और वे (भाजपा) केंद्र में सत्ता में हैं, कल ऐसा हो सकता है कि हम केंद्र में सत्ता में होंगे. केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर कोई ये सोचता है कि मेरी सरकार बन गई है और मेरी ही सरकार रहेगी तो ऐसा नहीं होगा. आज मेरी सरकार है, कल हमारी सरकार नहीं हो सकती. सरकार कभी न कभी बदलती जरूर है.
केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्र में आज की बीजेपी सरकार स्थायी नहीं रहने वाली. आज है, कल है लेकिन आने वाले दिनों में बदल जाएगी. आज दिल्ली में हमारी सरकार है और एलजी उनके हैं. केंद्र में उनकी सरकार है. भगवान ने चाहा तो कल ऐसा हो सकता है कि केंद्र में हमारी सरकार हो, दिल्ली में हमारे एलजी हों. चाहे हम हों, कांग्रेस, भाजपा या दिल्ली की कोई और सरकार, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे एलजी तत्कालीन सरकार को परेशान न करें.
‘पठान’ को लेकर गुजरात मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन की बढ़ी चिंता, CM से सुरक्षा की मांग
Advertisement