नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बयान का समर्थन किया है. फारूक अब्दुल्ला का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए और दोनों देशों के बीच के मसले को सुलझाना चाहिए. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि चूंकि भारत जी20 बैठक की अध्यक्षता करने जा रहा है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के साथ इस मुद्दे पर ध्यान देंगे.
Advertisement
Advertisement
फारूक अब्दुल्ला रॉ के पूर्व अध्यक्ष ए.एस. दुलत की नई किताब ‘ए लाइफ इन द शैडो’ के लॉन्च के मौके पर यह टिप्पणी की थी. फारूक अब्दुल्ला ने जोर देकर कहा, “कश्मीर की समस्या खत्म नहीं होगी, जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते और इसका समाधान नहीं निकालते.” उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी यही चाहते थे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, आज के पीएम खुले तौर पर कहते हैं कि युद्ध किसी भी चीज का समाधान नहीं है. यूक्रेन को देखिए, यूक्रेन की तबाही. आज जब हम G20 का हिस्सा हैं और उसका नेतृत्व कर रहे हैं, तो मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच बातचीत करने की कोशिश करेंगे, यही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.
घाटी में संविधान से खिलवाड़ करने का आरोप
इस दौरान उन्होंने केंद्र पर घाटी में संविधान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि संस्थाओं को देखिए, राज्यपाल को देखिए, उपराज्यपाल को देखिए, कैसे संविधान से खिलवाड़ कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह सरकार अपने तरीके बदलने की कोशिश करेगी और वोटों के बजाय लोगों को जितने की कोशिश करेगी.”
पाकिस्तान ने सीख लिया सबक- शाहबाज
गौरतलब है कि अल अरबिया को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर समस्या पर चर्चा करने को तैयार हैं. शाहबाज शरीफ ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भारत सरकार से अपील करता हूं कि हमें बातचीत की मेज पर बैठना चाहिए और हर मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. भारत के साथ संबंध सुधारने की वकालत करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पड़ोसी हैं. हमें शांति से रहना चाहिए, हमें खुद सोचना है कि प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना है या फिर एक दूसरे से लड़कर समय और संसाधन बर्बाद करना है. उन्होंने आगे कहा कि हमने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और हर बार वे अधिक दुख, गरीबी और बेरोजगारी लेकर आए हैं. हमने सबक सीख लिया है और हम शांति से रहना चाहते हैं.
तेजस्वी सूर्या ने खोला इंडिगो फ्लाइट का इमरजेंसी दरवाजा? कांग्रेस ने बीजेपी सांसद पर लगाया आरोप
Advertisement