गांधीनगर: गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा है. सरकार ने नए डीजीपी की तैयारी शुरू कर दी है. 6 आईपीएस अफसरों के नामों का पैनल केंद्र को भेजा गया है. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अतुल करवाल का नाम गुजरात के डीजीपी के रेस में सबसे आगे चल रहा है.
Advertisement
Advertisement
इन 6 नामित पैनल को केंद्र को भेजा गया
आशीष भाटिया की जगह लेने के लिए 6 नामों का पैनल केंद्र को भेजा गया है जिसमें अतुल करवाल, विकास सहाय, अनिल प्रथम, अजय तोमर, शमशेर सिंह, विवेक श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं.
गुजरात सरकार ने डीजीपी के लिए केंद्र को छह नाम भेजे हैं, जिनमें 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अतुल करवाल का नाम सबसे आगे है. इसके अलावा एनडीआरएफ के डीजीपी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर आए अतुल करवाल डीजीपी बनने पर एक साल यानी मार्च 2024 तक इस पद पर रह सकते हैं.
1989 की बेंच के विवेक श्रीवास्तव का नाम भी भेजा गया है जो फिलहाल सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो दिल्ली में डेपुटेशन पर हैं. विकास सहाय (गुजरात पुलिस अकादमी प्रमुख), शमशेर सिंह (वडोदरा पुलिस आयुक्त), अनिल प्रथम (सीआईडी प्रमुख) और अजय तोमर (सूरत पुलिस आयुक्त) का नाम केंद्र को भेजे गए लिस्ट में शामिल है.
दिल्ली में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, पीएम मोदी ले सकते हैं बड़े फैसले
Advertisement