चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए. मनप्रीत बादल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. उन्होंने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब से गुजर चुकी है.
Advertisement
Advertisement
मनप्रीत सिंह बादल कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. इस मौके पर पीयूष गोयल ने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल देशहित को सर्वोपरि रखते हैं. ये पूरे समय देश और विशेष कर पंजाब के बारे में सोचते हैं. मनप्रीत सिंह बादल के पार्टी में आने से पंजाब की सेवा में भाजपा अहम भूमिका निभाएगी.
वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि एक समय था पंजाब हिंदुस्तान का चांद हुआ करता था लेकिन आज पंजाब पिछड़ रहा है. इसलिए अगर कोई पंजाब को पटरी पर चढ़ा सकता है तो वो PM मोदी और उनकी टीम है.
वह राजनीतिक प्रवासी हैं-कांग्रेस
पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस पार्टी में पूर्व नेता मनप्रीत सिंह बादल द्वारा भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल 60 हज़ार वोटों से हारे थे, साल 2017 में वे कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. वे एक राजनीतिक प्रवासी हैं.
PM मोदी ने ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का किया उद्घाटन, कहा- खिलाड़ी के लिए खेल साधना और तपस्या है
Advertisement