नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष के खिलाफ खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. कई दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं. खिलाड़ी कुश्ती महासंघ के मुखिया ब्रज भूषण शरण पर मनमाने तरीके से संघ को चलाने का आरोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं भारतीय पहलवान व ओलंपियन विनेश फोगाट ने संघ पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ से जवाब तलब किया है.
Advertisement
Advertisement
इस बीच केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ से स्पष्टीकरण मांगा है और उसे ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया.
वहीं इस मामले को लेकर कोच प्रदीप दहिया ने कहा कि इतने बड़े खिलाड़ी अगर बोल रहे हैं तो कुछ तो सच्चाई होगी. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को सज़ा भी मिलनी चाहिए. विनेश एक बड़ी महिला खिलाड़ी हैं और अगर वो आरोप लगा रही हैं तो इसका मतलब है उनके साथ कुछ तो हुआ होगा. वहीं एक अन्य कोच सुरेंद्र ने कहा कि इतने बड़े-बड़े खिलाड़ी उतरकर आए हैं, एक खिलाड़ी गलत हो सकता है इतने खिलाड़ी गलत नहीं हो सकते. जितना अत्याचार अब सुना है उतना कभी नहीं सुना.
बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग
दिल्ली DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने जंतर-मंतर पहुंचीं. स्वाति मालीवाल ने कहा, “हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है और केंद्र सरकार के यूनियन खेल मंत्रालय को नोटिस दिया है. इस केस में तुरंत न्याय होना चाहिए.” रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और जितने भी कोच के नाम सामने आ रहे हैं उन सबके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो और जांच कर उसे गिरफ्तार किया जाए.
मुंबई-गोवा हाईवे पर कार और ट्रक के बीच भीषण हादसा, 9 लोगों की मौत
Advertisement