नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह शुक्रवार को जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. ओलंपिक पदक विजेता ने मीडिया को बताया कि वह खेल के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए वहां आए थे. विजेंदर कुमार सुबह विरोध में मंच पर बैठे लेकिन खिलाड़ियों ने उन्हें बाकी भीड़ के साथ बैठने को कहा. पहलवानों ने कहा कि वह नहीं चाहते कि विरोध को कोई राजनीतिक रंग दिया जाए.
Advertisement
Advertisement
गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने भाकपा नेता वृंदा करात से धरना स्थल पर मंच छोड़ने को कहा था. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष भूषण सिंह को निलंबित करने की मांग को लेकर भारतीय दिग्गज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौजूदा अध्यक्ष पर यौन शोषण और संघ को मनमाने तरीके से चलाने का आरोप लगाया गया है.
बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि संघ में कोई भी राजनीति से जुड़ा व्यक्ति नहीं होना चाहिए. एक अध्यक्ष बनने के लिए ताकत, पैसा चाहिए होता है लेकिन खिलाड़ियों के पास यह सब नहीं होता. दो दिन पहले बजरंग पूनिया आदि ने ट्वीट किया उसके बाद मैं जंतर-मंतर पहुंचा. मेरी मांग है कि इस मामले में न्याय हो और जो भी आरोप लगाए हैं उस पर कार्रवाई हो और मामले में CBI की जांच होनी चाहिए.
पहलवानों ने गुरुवार देर रात अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात का कोई नतीजा नहीं निकला. जिसकी वजह से पहलवानों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है.
किसी की दया से कुश्ती संघ का नहीं बना अध्यक्ष, मुंह खोला तो सुनामी आ जाएगी: बृजभूषण
Advertisement