चेन्नई एयरपोर्ट पर पिछले महीने इंडिगो की फ्लाइट पर सवार होने के बाद उसका इमरजेंसी गेट खोलने की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर हमलावर हो गई थी और इसे यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर दिया था. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने दावा किया था कि इमरजेंसी गेट खोलने वाला कोई और नहीं था बल्कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या थे. कांग्रेस के इस बयान पर अब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सफाई दी है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस के इस आरोप के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घटना जमीन पर हुई थी, घटना के बाद भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने जानकारी दी जिसके आधार पर सभी नियमों का पालन किया गया था. सभी प्रकार की जांच के बाद ही फ्लाइट ने उड़ान भरी, उन्होंने देरी के लिए पहले ही माफी मांग चुके हैं.
भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या की इंडिगो घटना पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि तथ्यों को देखना जरूरी है. फ्लाइट के ग्राउंड पर होने पर गलती से दरवाजा उनके द्वारा खोल दिया गया था और सभी जांच के बाद फ्लाइट को उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी. उन्होंने गलती के लिए माफी भी मांगी है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया था आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए दावा किया था कि फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने वाला यात्री कोई और नहीं बल्कि बेंगलुरू दक्षिण से पहली बार सांसद बने तेजस्वी सूर्या थे. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ”ये बीजेपी के वीआईपी ब्राट्स हैं. आखिर एयरलाइन की हिम्मत कैसे हुई शिकायत करने की? क्या यही है सत्ताधारी भाजपा के अभिजात्य वर्ग का आदर्श? क्या इससे यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया है? ओह! आप बीजेपी के वीआइपी के बारे में सवाल नहीं पूछ सकते!”
Advertisement