दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. कई दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भयंकर ठंडी के बीच लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय पहलवान व ओलंपियन विनेश फोगाट ने संघ पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं खिलाड़ी कुश्ती महासंघ के मुखिया ब्रजभूषण शरण पर मनमाने तरीके से संघ को चलाने का आरोप लगा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
इस बीच रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवान बजरंग पुनिया ने पलटवार किया है. पुनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम क़ानून का सहारा लेकर चलेंगे. अध्यक्ष जी ने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ एक भी सबूत होगा तो वह फांसी लगा लेंगे, उम्मीद करते हैं कि यह भी बहुत जल्द होगा…हम बृजभूषण शरण सिंह के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वह भाग रहे हैं. हम सब लोग अपना करियर दांव पर लगाकर आए हैं.
इसके अलावा बजरंग पूनिया ने कहा कि हमने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सारी मांगें पूरी हो जाएंगी. हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई संघ से है. हमें नहीं लगता कि इस मामले में इतना समय लगना चाहिए.
पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों का मान, सम्मान और साथ दिया है. हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और खेल मंत्री से निवेदन करेंगे कि इस मामले में जल्द से जल्द हमारी मांगों को सुना जाए. WFI के अध्यक्ष ने इसमें राजनीतिक, जाति आदि मोड़ दिया है. प्रदर्शन में सारे खिलाडी हैं.
तेजस्वी सूर्या ने गलती से खोला इमरजेंसी गेट, सिंधिया बोले- पहले ही मांग चुके हैं माफी
Advertisement