नई दिल्ली: रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आने वाली एक चार्टर्ड फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है. बम की धमकी के बाद फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि बम की अफवाह के चलते इससे पहले भी रूस की एक फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में आपात लैंडिंग कराई गई थी. जांच के बाद पता चला था कि फ्लाइट में बम नहीं है.
Advertisement
Advertisement
विमान में बम की धमकी
हवाई अड्डे के सूत्रों ने कहा, रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा आ रहे अजूर एयर के चार्टर्ड विमान में सुरक्षा को लेकर खतरा था. उसके बाद विमान को उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. फ्लाइट में कुल 238 यात्री हैं, जिनमें दो शिशु और चालक दल के सात सदस्य शामिल हैं.
अधिकारियों ने कहा कि उड़ान एजेडवी2463 को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले डायवर्ट किया गया था, इसे सुबह 4 बजे गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था. एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक द्वारा रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त करने के बाद इसे डायवर्ट किया गया, जिसमें विमान में बम लगाने का जिक्र था.”
11 दिन में दूसरी घटना
गौरतलब है कि 11 दिनों में मास्को-गोवा उड़ान में बम की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 9 जनवरी को मॉस्को से गोवा जाने वाली रूसी एयरलाइन AZUR की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद जामनगर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. उसके बाद सभी 236 यात्रियों और चालक दल के 8 सदस्यों को सकुशल विमान से बाहर निकाल लिया गया था. हालांकि, जांच में फ्लाइट में कोई बम नहीं मिलने से यह अफवाह साबित हुई थी.
बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पथराव, C-6 की खिड़की टूटी
Advertisement