कर्नाटक के दिग्गज और जेडीएस के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक शिवानंद पाटिल का शुक्रवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सिंदगी सीट से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा नामित उम्मीदवार शिवानंद का निधन हो गया है.
Advertisement
Advertisement
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवानंद शुक्रवार को कुमारस्वामी के साथ पंचरत्न यात्रा में भाग लेने के बाद अपने घर सिदगी लौटे थे. घर में रिश्तेदारों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे इसी दौरान उन्हे दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
शिवानंद राजनीतिक जीवन में आने से पहले भारतीय सेना का हिस्सा थे. वह 16 साल तक सेना में रहे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.
यौन उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद बृजभूषण शरण सिंह नेशनल रेसलिंग टूर्नामेंट में पहुंचे
Advertisement