नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले ट्वीट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने एक यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक करने का भी आदेश दिया है, जिसमें बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का पहला एपिसोड शेयर किया गया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस आदेश की घोषणा की है.
Advertisement
Advertisement
सूत्रों के मुताबिक ऐसे 50 ट्वीट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है जिनमें यूजर्स ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री वाले यूट्यूब लिंक शेयर किए थे. यह आदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव द्वारा आईटी नियम, 2021 के तहत उपलब्ध आपातकालीन शक्ति के तहत जारी किया गया है. सूत्रों की मानें तो यूट्यूब और ट्विटर को उस आदेश का पालन करना होगा.
विदेश मंत्रालय ने बताया प्रोपोगेंडा पीस
हाल ही में प्रकाशित की गई BBC की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हमें लगता है कि यह एक प्रोपोगेंडा पीस है. जिसमें पूर्वाग्रह, विशिष्ट उद्देश्य की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता साफ नजर आती है. 2002 के गुजरात दंगों को गलत तरीके से पेश करने वाली इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने के पीछे एक खास एजेंडा काम कर रहा है. इस डॉक्यूमेंट्री को भारत में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा. यह एक तरह से इस मुद्दे को बार-बार उठाकर पीएम मोदी की छवि खराब करने की साजिश है, जिसका एजेंडा उन्हें बदनाम करना है. हम इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को मिले पैरोल से भड़की मालीवाल, कहा- बलात्कारी आजाद…
Advertisement