चंडीगढ़: यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीड़ित महिला एक बार फिर मीडिया के सामने आकर सीएम खट्टर पर निशाना साधा है. अगर मुझे कल कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे. मैं खेल मंत्री की हरकतों को पिछले एक साल से बर्दाश्त कर रही हूं.
Advertisement
Advertisement
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने कहा कि इस मुद्दे को दबाया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री, खेल मंत्री को बढ़ावा दे रहे हैं. सुनने में आ रहा है कि वे (खेल मंत्री) गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराएंगे… मैं इस चीज़ से हैरान हूं कि CM ऐसा कैसे करवा सकते हैं?
इसके अलावा पीड़िता ने कहा कि मुझ पर दबाव डाला जा रहा है और मुझे धमकियां मिल रही हैं. अगर मुझे कल कुछ होता है तो उसके ज़िम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे. मैं उन (खेल मंत्री) की हरकतों को पिछले एक साल से बर्दाश्त कर रही हूं.
खेल मंत्री के बचाव में उतरे सीएम खट्टर
हरियाणा मंत्री संदीप सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीते दिनों कहा था कि मैंने पहले भी बोला था और अब भी बोल रहा हूं कि किसी के खिलाफ किसी द्वारा आरोप लगाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज़ होना, उस व्यक्ति को दोषी साबित नहीं करता है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. वो(संदीप सिंह) अभी भी मंत्री हैं. मेरी उस लड़की या फिर मंत्री से कोई बात नहीं हुई है. मगर मैंने मंत्री जी को संदेश भेजा है कि आपको अब अपने विभाग का काम संभालना चाहिए.
महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ेंगे कोश्यारी, PM मोदी से कहा- जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहता हूं
Advertisement