डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जेल से 40 दिन की पैरोल पर रिहा कर दिया गया है. उसके बाद से वह लगातार चर्चा में है. दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम को तीसरी बार पैरोल देने पर लोग हरियाणा सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इन सबके बीच डेरा प्रमुख का एक वीडियो वायरल हुआ है जिससे वह अब सवालों के घेरे में एक बार फिर आ गया है.
Advertisement
Advertisement
पैरोल पर बाहर निकलने के बाद राम रहीम तलवार से केक काटकर जश्न मनाता नजर आ रहा है. इस जश्न में उनके कई अनुयायी भी शामिल हैं. जबकि पैरोल पर रहने के बाद किसी भी सजायाफ्ता कैदी द्वारा हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन आर्म्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित है. यानी बैन के बावजूद राम रहीम ने तलवार से केक काटकर पैरोल मिलने का जश्न मना रहा है.
इससे पहले भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई थी. हरियाणा में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव से पहले उसे पैरोल दी गई थी. उस दौरान वह सतसंग करते हुए दिखा था जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था. ऐसे कई मामले बार-बार सामने आ चुके हैं जिसमें राज्य के नेता भी डेरा से जुड़े आयोजनों में शिरकत करते हैं.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने हरियाणा सरकार पर साधा था निशाना
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पहले ट्वीट में लिखा “बलात्कारी हत्यारे राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गई है…बेशर्मी की सारी हदें पार हो चुकी हैं. देशवासी अपनी बेटियों को बचाएँ, बलात्कारी आज़ाद घूमेंगे!”
हरियाणा सरकार ने दी सफाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि राम रहीम (डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह) को पैरोल मिली है, लेकिन अगर पैरोल मिली है तो कोई प्रक्रिया के अंतर्गत मिली होगी और उसमें उनका अधिकार होगा. मैं इसमें दखल नहीं दूंगा.
धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान, ‘आप हमारा साथ दें, हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे’
Advertisement