नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद जारी है. सरकार इस डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सच को कभी छिपाया नहीं जा सकता, और सच हमेशा सामने आता ही है.
Advertisement
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर आप शास्त्रों, गीता और उपनिषदों को पढ़ेंगे, तो आप देखेंगे कि सच्चाई हमेशा सामने आ ही जाती है. आप प्रेस पर प्रतिबंध लगा सकते हैं, उसे दबा सकते हैं, संस्थानों को नियंत्रित कर सकते हैं. सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सच सच होता है.’
सत्य चमकता है – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, ”सच चमकता है, सामने आने की उसकी एक अनोखी आदत होती है. इसलिए किसी भी तरह की पाबंदी, दमन और लोगों को डराने-धमकाने से सच नहीं रुकेगा.” सच की खराब आदत है कि वह छिप नहीं सकता है.
बीबीसी ने ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नाम से दो हिस्सों वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ बनाई है. यह सीरीज 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है. शनिवार, 21 जनवरी को, भारत सरकार ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज का लिंक ट्वीटर और YouTube पर ब्लॉक कर दिया है.
डॉक्यूमेंट्री में क्या दिखाया गया है?
‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक वाली बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री के पहले भाग में, 2002 के गुजरात दंगों के लिए सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया गया है. इसमें बताया गया है कि दंगों के बाद, ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने अपने स्तर पर इस घटना की जांच की और पाया कि हिंसा पूर्व नियोजित थी और राज्य सरकार के बचाव में विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी.
लखीमपुर खीरी केस: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को शर्तों के साथ दी जमानत
Advertisement