वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दावा किया है कि तत्कालीन भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उन्होंने बताया था कि फरवरी 2019 में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है. यह सुनकर वह सन्न रह गईं थीं. पोम्पियो के मुताबिक, सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत भी आक्रामक जवाब की तैयारी कर रहा है.
Advertisement
Advertisement
पोम्पियो ने अपनी नई किताब ‘नेवर गिव एन इंच: फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव’ में कहा कि यह घटना तब हुई जब वह 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे. हनोई में रहने के बाद उनकी टीम ने काम किया इस संकट को टालने के लिए रात भर भारत और पाकिस्तान के साथ काम करती रही. अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि दुनिया जानती है कि भारत-पाकिस्तान तनाव फरवरी 2019 में परमाणु हमले के करीब पहुंच गया था.
अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पुस्तक में लिखा है, “मुझे नहीं लगता कि दुनिया वास्तव में जानती है कि भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता फरवरी 2019 में परमाणु हमले के कितने करीब आ गई थी. सच तो यह है, मुझे सटीक उत्तर भी नहीं पता है.” मुझे पता है; मुझे केवल इतना पता है कि यह बहुत करीब था.
हालांकि विदेश मंत्रालय ने पोम्पियो के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है. गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर हमला कर उसे तबाह कर दिया था.
पोम्पियो ने कहा, “कश्मीर में इस्लामिक आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान की ढीली आतंकवाद विरोधी नीतियों के कारण 40 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. भारत ने इस आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान के अंदर हवाई हमले कर दिया था. पाकिस्तानियों ने तब हवाई युद्ध में एक विमान को मार गिराया और भारतीय पायलट को पकड़ लिया था. कश्मीर को लेकर दशकों पुराने विवाद में भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे को धमकाने लगे थे. पोम्पियो ने कहा, मुझे सुषमा स्वराज को कुछ नहीं करने के लिए मनाने और पूरे विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिका को कुछ समय देने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी.
PM मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बोले राहुल गांधी, सच की खराब आदत है कि वह छिप नहीं सकता
Advertisement