नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि अनिल एंटनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का विरोध किया था, उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी ने उन्हें पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने वाला ट्वीट हटाने के लिए कहा था. अनिल एंटनी ने कहा था कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के विचारों से देश की संप्रभुता को खतरा है.
Advertisement
Advertisement
मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है- अनिल एंटनी
पार्टी नेतृत्व को भेजे गए अपने त्याग पत्र की एक प्रति साझा करते हुए अनिल एंटनी ने ट्वीट किया, “मैंने कांग्रेस में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है. बोलने की आजादी के लिए लड़ने वालों ने ट्वीट को वापस लेने के लिए असहिष्णु आह्वान किया और मैंने मना कर दिया. ज़िंदगी चलती रहती है.”
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अनिल के एंटनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने कल एक ट्वीट किया था और मैंने वो ट्वीट अपने अच्छे इरादे से किया था. उसके बाद काफी धमकी भरे कॉल और नफरत भरे संदेश आने लगे. मैं जहां से आता हूं मुझे नहीं लगता ये वो लोग हैं जिनके साथ मुझे काम करना चाहिए. मैं पूरे जीवन कांग्रेस से जुड़ा रहा और मेरे पिता पिछले 6 दशकों से पार्टी के साथ हैं. ऐसे पृष्ठभूमि से आने के बाद भी पिछले 24 घंटों में जो कुछ हुआ, खासकर कांग्रेस के कुछ विशेष कोनों से, उसने मुझे बहुत आहत किया है. मुझे लगता है कि ये एक सही निर्णय है.
डॉक्यूमेंट्री का विरोध करते हुए अनिल के एंटनी ने कहा कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्ट के विचारों को भारतीय संस्थानों पर डालने से देश की संप्रभुता कमजोर होगी. अनिल एंटनी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब केरल कांग्रेस के विभिन्न विंगों ने घोषणा की कि 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेट्री को राज्य भर में प्रदर्शित किया जाएगा.
Advertisement