लखनऊ: समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण पुरस्कार दिए जाने का विरोध किया है. पुरस्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा विधायक ने ने कहा कि भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण देकर नेताजी के व्यक्तित्व, कार्य और राष्ट्र के प्रति योगदान का मजाक उड़ाया है. अगर नेताजी को सम्मानित करना था तो उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए था. ये भाजपा की घटिया सोच दर्शाता है.
Advertisement
Advertisement
वहीं सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देती हूं. नेताजी को पद्म विभूषण की उपाधि दी जा रही है मगर मैं समझती हूं कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. नेताजी को इस तरह की उपाधि पहले ही मिलना चाहिए था.
राष्ट्रपति ने वर्ष 2023 के लिए 106 पद्म पुरस्कारों की सूची को मंजूरी दे दी है. सूची में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री शामिल हैं. मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया है. इसके अलावा तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा को भी पद्म विभूषण से नवाजा गया है.
Advertisement