जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली एम्स में इलाज कराकर पटना लौट गए हैं, उनके लौटने के बाद से ही चर्चा चल रही है कि वह भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं और किसी भी वक्त पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उपेंद्र कुशवाहा बीते कुछ दिनों से लगातार पार्टी और सीएम नीतीश कुमार पर हमलवार हैं. जब से नीतीश ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाया है कुशवाह ने इसके खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है. कुशवाह के मुताबिक मैं लगातार जदयू को मजबूत करने में लगा हूं क्योंकि पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है. लेकिन लोग इसे गलत तरीके से ले रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे बारे में कुछ बातें कही जा रही हैं और मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) ने भी उन बातों को बढ़ावा दिया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि राजद के साथ समझौता हुआ है. मैं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की अपनी मांग दोहराता हूं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीते 2 साल में सीएम नीतीश ने पांच मिनट भी बुलाकर बात नहीं की है. अगर उनका बुलावा आता है तो हम मिलने को तैयार हैं.
उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्या आपने कभी किसी राजनीतिक दल के भीतर होने वाली चर्चाओं को बार-बार बाहर बात करते देखा है? लोगों को पार्टी में मिल कर बात करनी चाहिए. हमारा इतना स्नेह है कि पार्टी से कोई चला भी जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता.
वहीं JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि हम जानते हैं इसके पीछे कौन है. अब पहले वाली बात नहीं है कि कोई कुछ कहेगा और हम बिखर जाएंगे. हमारे एक होने का कारण देश में काबिज सांप्रदायिक शक्तियों को हटाना है. कोई पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो कार्रवाई होगी.
मोरबी ब्रिज हादसे की चार्जशीट दाखिल, औरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल को पुलिस ने बनाया आरोपी
Advertisement