भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बड़ा हादसा हो गया है. भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 और मिराज-2000 विमान हादसे का शिकार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था.
Advertisement
Advertisement
एक की मौत, दो घायल
विमान हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है. रक्षा सूत्रों ने यह भी बताया कि दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. दुर्घटना के दौरान सुखोई-30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था. प्रारंभिक रिपोर्ट बताती है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं और उनसे घटना की जानकारी ले रहे हैं.
राजस्थान में बोले सीएम योगी, सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है, कांग्रेस ने किया पलटवार
Advertisement