श्रीनगर: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने अंतिम चरण में है. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त होगी. शनिवार को जब अवंतीपोरा से यात्रा दोबारा शुरू हुई तो पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ इसमें शामिल हुईं. एक दिन पहले नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए थे. खास बात यह है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां विधानसभा चुनाव नहीं हुए थे. राहुल गांधी से कश्मीरी नेताओं की मुलाकात से भाजपा की बेचैनी बढ़ सकती है.
Advertisement
Advertisement
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गले लगाया.
सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने खड़ा किया था सवाल
इससे पहले राहुल गांधी को कश्मीर घाटी में प्रवेश करने के बाद अपनी पदयात्रा को कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी थी. केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन पर कांग्रेस ने सुरक्षा नहीं मुहैया करने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि हम 3 टाइप सुरक्षा दे रहे हैं. पूरे सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और यात्रा ठीक से चल रही है. ट्रैफिक को भी डाइवर्ट किया गया है. कल कोई सुरक्षा में चूक नहीं हुई थी.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर जम्मू-कश्मीर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि आंकलन से ज़्यादा भीड़ थी जिससे उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था पर दबाव पड़ा और धारणा बन गई कि सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं थी. हालांकि अर्धसैनिक बलों की 15 और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 10 कंपनियां तैनात थीं.
मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तकनीकी खराबी के चलते क्रैश
Advertisement