अहमदाबाद: गुजरात में मौसम ने मिजाज बदल दिया है. वातावरण में अचानक परिवर्तन के बाद आज कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश की वजह से जहां ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से किसान चिंतित हैं. ठंड के बीच 48 घंटे तक राज्य में बेमौसम बारिश की संभावना जताई गई है. अनुमान है कि 48 घंटे के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी. अहमदाबाद के नारोल असलाली और लांभा में भी बेमौसम बारिश हुई है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में बेमौसम बारिश की चेतावनी के बीच कुछ हिस्सों में कल देर रात से बारिश हो रही है. सूरत, भावनगर, भरूच में देर रात को बारिश दर्ज की गई. साथ ही पंचमहल समेत वडोदरा के कुछ इलाकों में आज सुबह बारिश हुई है. बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं. खेत में धान, बाजरी समेत कई फसलों के खराब होने की आशंका है.
इसके अलावा महिसागर जिले में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, संतरामपुर, खानपुर, वीरपुर, बालासिनोर, लूनावाड़ा, कड़ाना समेत अन्य इलाकों में सुबह झमाझम बारिश हुई है. भयंकर ठंड के बीच मौसम में हो रहे बदलाव से किसान चिंतित हैं. मौसम में अचानक आए बदलाव से किसान अनाज और सब्जियों को प्लास्टिक से ढकने के लिए दौड़ पडे़. कुछ जिलों में बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश की जानकारी सामने आ रही है.
मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तकनीकी खराबी के चलते क्रैश
Advertisement