अहमदाबाद: माधुपुरा थाना क्षेत्र से शराब बरामद होने की वजह से बड़ी कार्रवाई की गई है. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने माधुपुरा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर समेत डी स्टाफ के सभी पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. स्टेट मॉनिटरिंग सेल द्वारा शराब की छापेमारी के बाद माधुपुरा थाना के पीआई जी.आर. गढ़वी को स्पेशल ब्रांच में ट्रांसफर किया गया है. जबकि डी स्टाफ के पीएसआई समेत सभी पुलिसकर्मियों को अहमदाबाद पुलिस मुख्यालय में पेश होने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात स्टेट मॉनिटरिंग सेल के अधिकारियों ने अहमदाबाद सिटी पुलिस कमिश्नरेट से महज 10 मिनट की दूरी पर दुधेश्वर इलाके में छापेमारी कर 25.52 लाख रुपये मूल्य की 11,366 बोतल शराब जब्त की थी. पुलिस ने शराब की भारी मात्रा के साथ ट्रक चालक और नौ मजदूरों समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. शराब वस्त्राल के सोन राजपूत नाम के बूटलेगर ने भेजी थी. इसे दुधेश्वर इलाके के तीन बूटलेगर्स को सप्लाई की जानी थी.
खास बात यह है कि भारी मात्रा में इस शराब की बरामदगी के बाद माधुपुरा थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
गुजरात में मौसम ने बदला मिजाज, भयंकर सर्दी के बीच कई इलाकों में बेमौसम बारिश
Advertisement