नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. अब इसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. मुगल गार्डन को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने बताया, “राष्ट्रपति जी ने निर्णय लिया है कि यहां (राष्ट्रपति भवन) में जो गार्डन हैं, उनकी पहचान अब अमृत उद्यान के रूप में होगी.”
Advertisement
Advertisement
मुगल गार्डन में गुलाब की 138 किस्में, 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब और 70 अलग-अलग प्रजातियों के करीब 5 हजार फूलों की प्रजातियां हैं. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इसे आम जनता के लिए खोला था, तब से आज तक हर साल वसंत ऋतु में इसे जनता के लिए खोला जाता है.
गौरतलब है कि 15 एकड़ में फैले इस गार्डन का निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान हुआ था. कहा जाता है कि मुगल गार्डन देश में राष्ट्रपति भवन की आत्मा है. मुगल गार्डन का एक हिस्सा गुलाब की खास किस्म के लिए जाना जाता है. राष्ट्रपति भवन और मुगल गार्डन को अंग्रेज आर्किटेक्चर एडवर्ड लुटियंस ने डिजाइन किया था.
गुजरात में मौसम ने बदला मिजाज, भयंकर सर्दी के बीच कई इलाकों में बेमौसम बारिश
Advertisement